डीएम के निरीक्षण में नदारद मिले सात चिकित्सक-कर्मियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने 14 जनवरी की रात मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सात चिकित्सक-कर्मियों को ड्यूटी से नदारद पाया गया। इनमें दो चिकित्सक, तीन स्टॉफ नर्स, वार्ड...
सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। डीएम डॉ. राजा गणपति आर की ओर से 14 जनवरी की रात मेडिकल कॉलेज का किए गए औचक निरीक्षण में ड्यूटी से नदारद मिले सात चिकित्सक-कर्मियों के विरुद्ध एक्शन होगा। डीएम बिना किसी को जानकारी दिए बाइक से औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान दो चिकित्सक, तीन स्टॉफ नर्स, एक्स-रे टेक्निशियन व वार्ड ब्वॉय नदारद थे। इन कर्मियों को सीएमएस ने नोटिस थमाते हुए एक्शन लेने के लिए प्राचार्य को पत्र लिखा है। 14 जनवरी की रात इमरजेंसी में चिकित्सक जेआर डॉ. सुनील व डॉ. शब्बीर की ड्यूटी थी। डीएम के निरीक्षण में जेआर डॉ. सुनील ड्यूटी से नदारद थे। वार्ड ब्वॉय सूरज गुप्त भी ड्यूटी छोड़ कर गायब रहे। इसके अलावा इमरजेंसी वार्ड में तैनात रही स्टॉफ नर्स साक्षी यादव व एक अन्य स्टॉफ नर्स भी गायब मिली। इन दोनों के मोबाइल पर संपर्क करने पर स्वीच ऑफ मिला। एसएनसीयू वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ. दीपेंद्र भी ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिले। इन्होंने पूछने पर बताया कि मरीज को हड्डी रोग विभाग में शिफ्ट कराने गए थे। इसी वार्ड में तैनात स्टॉफ नर्स दीपा भी ड्यूटी से गायब रहीं। वहीं लेबर रूम के एक्स-रे कक्ष में तैनात टेक्निशियन संदीप कुमार मिश्र भी ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिले। इनकी ड्यूटी दोपहर दो से रात आठ बजे तक थी। इनकी आए दिन ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत मिलती है। निरीक्षण के दौरान गायब कर्मियों को नोटिस थमाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। वहीं सीएमएस ने आगे की कार्रवाई के लिए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को पत्र लिखा है।
डीएम स्तर से हुए औचक निरीक्षण में दो चिकित्सक, तीन स्टॉफ नर्स, वार्ड ब्वाय व एक्स-रे टेक्निशियन ड्यूटी से गायब मिले हैं। इन्हें नोटिस थमाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। साथ ही कार्रवाई के लिए प्राचार्य को पत्र लिखा गया है।
डॉ. एके झा, सीएमएस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।