खामियां देख बिफरे डीएम, अप्रोच पूर्ण कराने का निर्देश
22 एसआईडीडी 05: डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने शुक्रवार को सरयू नहर खंड बांसी प्रथम के डिहवा माइनर का निरीक्षण किया।
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने शुक्रवार को त्वरित आर्थिक विकास योजना/सरयू नहर खंड बांसी प्रथम के अंतर्गत डिहवा माइनर के किमी 9.600 पर वीआरबी का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य 15 दिन के अंदर पूरा कराने का निर्देश दिया।
डीएम ने शुक्रवार को सरयू नहर खंड बांसी प्रथम के अंतर्गत डिहवा माइनर के किमी 9.600 पर वीआरबी के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान हनी काम्बिंग मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य 15 दिन के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके बाद डीएम ने डिहवा माइनर के किमी 7.130 पर वीआरबी का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यहां भी हनी काम्बिंग मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। डीएम ने भुगतान में 10 प्रतिशत कटौती करने का निर्देश दिया। साथ ही हनी काम्बिंग को सही कराने का निर्देश दिया। डीएम ने जिम्मेदारों को 15 दिन के अंदर अप्रोच मार्ग पूरा कराने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।