दुकान के सामने परिचय पत्र लगाने का निर्देश
Siddhart-nagar News - 04 एसआईडीडी 37: बांसी माघ मेला का निरीक्षण करते डीएम डॉ. राजा गणपति आर सी तरह की परेशानी हो तो बताएं। सुबह बिजली और तहबाजारी में अधिक वसूली होने का मा

बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने मंगलवार को माघ मेला बांसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने माघ मेला में पहुंचकर दुकानदारों से उनका हाल जाना। कहा कि किसी तरह की परेशानी हो तो बताएं। सुबह बिजली और तहबाजारी में अधिक वसूली होने का मामला उठने के मामले में उन्होंने मेला के जिम्मेदारों से कहा कि बिजली, तहबाजारी सहित नगर पालिका से जो भी दर निर्धारित है उसका डिसप्ले मेले में जगह-जगह लगा दें जिससे लोगों को जानकारी हो जाए। कोई अधिक वसूली इसके बाद भी अधिक करता है तो उसपर कार्रवाई की जाए। उन्होंने दुकानदारों से दुकान पर अपना परिचय पत्र फोटो सहित लगाने को कहा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम शशांक शेखर राय, ईओ मुकेश कुमार, मेला इंचार्ज पुलिस एसआई आनंद कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।