अप्रूवल के बाद भी टेंडर देरी से प्रकाशित कराने पर भड़के डीएम
सिद्धार्थनगर में डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एनएचएम कार्यों की पत्रावाली की जानकारी ली और टेंडर में देरी पर संबंधित कर्मचारियों को चेतावनी...
सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एनएचएम कार्यों की पत्रावाली के बारें में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान डीएम द्वारा अनुमोदित अप्रूव्ड कार्यों का तीन दिनों के भीतर टेंडर कराने की बजाए सप्ताह भर का समय लगाने पर जानकारी मांगा तो पटल सहायक विवेक तिवारी कोई उत्तर नहीं दे सके। इस पर डीएम भड़क उठे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अप्रूवल के बाद भी टेंडर लेट प्रकाशित कराना क्षम्य नहीं है। चेतावनी देकर छोड़ रहा हूं। भविष्य में पुनरावृत्ति कदापि नहीं होनी चाहिए। डीएम ने एनएचएम के जिला लेखा प्रबंधक राजेश मिश्रा व अन्य को निर्देशित करते हुए कहा कि एनएचएम की सभी सामग्रियों की आपूर्ति एवं भुगतान शासन के निर्देशानुसार समयबद्ध तरीके से कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत पुन: मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा डीएम ने संयुक्त कार्यालय में एएनएम अधिष्ठान कार्य देख रहे पटल सहायक राजेश कुमार से सभी एएनएम की सेवा पुस्तिका व अभिलेख को पीएचसी व सीएचसी से मंगवाकर सीएमओ से परीक्षण कराने का निर्देश दिया। कनिष्ठ सहायक (पेंशन) संजय से वर्ष 2024-25 में सेवानिवृत्त कर्मियों के जीपीएफ, नगदीकरण, बीमा भुगतान व अन्य भुगतानों के संदर्भ में पत्रावली देखते हुए जानकारी प्राप्त की। कनिष्ठ सहायक अभिनव त्रिपाठी ने पूछने पर डीएम को बताया कि उनके पटल द्वारा डीफार्मा व बीफार्मा के प्रशिक्षुओं को सीएचसी-पीएचसी पर प्रशिक्षण हेतु भेजा जाता है। डीएम ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी छात्रों की सूची कम्प्यूटर में फीड करने का निर्देश दिया है। वैक्सीन भंडारण कक्ष में कर्मचारी सुरेंद्र कुमार जाटव ने दी जाने वाली सुविधाओं के बारें में अवगत कराया। डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी पटलों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। पत्रावली किसी भी स्तर पर लंबित न रहने पाए। जिन कर्मियों की ओर से कार्य ठीक ढंग से संपादित नहीं किया जा रहा है, उन्हें सुधार करने हेतु नोटिस निर्गत करें। इस दौरान सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया, एसीएमओ डॉ. आरके शर्मा, डीपीएम राजेश शर्मा आदि मौजूद रहें।
गर्भवती-प्रसूता के खातें में भिजवाएं प्रोत्साहन राशि
डीएम ने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के संदर्भ में जिला समन्वयक वर्तिका व कार्यक्रम सहायक प्रदीप भारती से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान गर्भवती व प्रसूता को प्रसव पश्चात दी जाने वाली लंबित चल रही प्रोत्साहन राशि की डिटेल पोर्टल पर अपडेट करते हुए भुगतान कराने के संदर्भ में कार्यवाही कराने का निर्देश दिया। एसीएओ डॉ. आरके शर्मा को प्राथमिकता के आधार पर शत-प्रतिशत लाभार्थियों को धनराशि खाते में प्रेषित कारने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।