Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsDM Inspects Child Nutrition Center on BHND Day Issues Notices for Poor Monitoring

खामियां मिलने पर सीएचओ व एएनएम को नोटिस

Siddhart-nagar News - 15 एसआईडीडी 03: डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने बुधवार को बीएचएनडी दिवस पर जोगिया क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोनहा गोसाई के परिसर में शिशु पोषण परामर्श कें

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 16 Jan 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने बुधवार को बीएचएनडी दिवस पर जोगिया क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोनहा गोसाई के परिसर में शिशु पोषण परामर्श केंद्र का निरीक्षण किया। डीएम ने संतोषजनक जवाब न मिलने पर एएनएम व सेंटरों की सही ढंग से मॉनिटरिंग न करने पर सीएचओ को नोटिस देने का निर्देश दिया।

डीएम ने निरीक्षण के दौरान शिशु परामर्श केंद्र पर उपस्थित एएनएम और सीएचओ से एचआरपी रजिस्टर मांग कर देखा। डीएम ने एएनएम से पूछा कि गर्भवती महिलाओं को क्या सलाह दी गई। एएनएम की ओर से संतोषजनक जवाब न मिलने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए एएनएम सुधा गुप्ता व सेंटरों की मानीटरिंग सही ढंग से न करने पर सीएचओ राम सिंह को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी गर्भवती महिला के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें। उन्होंने बच्चों को समय से सभी टीका लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री का सैम मैम बच्चों का रजिस्टर देखा। उन्होंने सीडीपीओ जोगिया से मोबाइल से बात कर कहा कि सभी सेंटरों पर बीएचएनडी दिवस बुधवार व शनिवार को सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री सही ढंग से कार्य करे यह व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही बरती गई तो आप के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के रूपेश त्रिपाटी, राम बेलास आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें