Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरDM Inspects Anganwadi Building Quality Directs Timely Nutritional Support

निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों का करें निरीक्षण, गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान

22 एसआईडीडी 21: डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक की।

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 23 Nov 2024 12:32 AM
share Share

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिन विकास खंडों में को-लोकेटेड आंगनबाड़ी भवन बन रहा है उसका निरीक्षण कर लें और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। जहां भी निर्माण हो रहा है, वहां पर यदि कोई समस्या आ रही हो तो सीडीओ को अवगत कराएं। ये बातें डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पोषण एवं जिला कन्वर्जेस समिति की बैठक में कहीं।

डीएम ने सभी कर्मचारियों को आकस्मिक अवकाश, अर्जित अवकाश मानव सम्पदा पोर्टल पर लिए जाने का निर्देश है। उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी स्वीकृत कराए बिना अवकाश पर नहीं जाएंगे। जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती के लिए तिथि की समय सीमा समाप्त हो गई है। इस संबंध में मुख्यालय स्तर पर सत्यापन का कार्य चल रहा है। सभी सीडीपीओ को रैनवाटर हार्वेस्टिंग, पेाषण वाटिका व अन्य कार्यों को पूर्ण कराकर निरीक्षण आख्या एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी भवनों के मरम्मत कार्य के लिए धनराशि उपलब्ध कराई थी, उसका उपभोग प्रमाण पत्र जहां पर नहीं दिया गया है, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध कराएं। डीएम ने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को चिन्हित कर समय से पोषाहार उपलब्ध कराएं। उन्होंने बच्चों में पुष्टाहार का वितरण कराने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि लापरवाही मिलने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में बुधवार और शनिवार को किसी भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अवकाश नहीं दिया जाएगा। बहुत ही अपरिहार्य स्थिति में ही अवकाश दिया जाए। इस अवसर पर सीडीओ जयेंद्र कुमार, डीपीओ धर्मेंद्र कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें