Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsDM Inspects 50-Bed Hospital in Bansi Directs Improvements and Handover

15 दिन के अंदर अस्पताल को करें हैंडओवर

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने मंगलवार को 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 5 Feb 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
15 दिन के अंदर अस्पताल को करें हैंडओवर

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने मंगलवार को 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय बांसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को 15 दिन के अंदर अस्पताल को हैंडओवर करने का निर्देश दिया।

डीएम ने अस्पताल के जनरल वार्ड, पैथालॉजी, दवा वितरण कक्ष, लेबर रूम आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान लेबर रजिस्टर में बर्थ नंबर न मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों से मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूछताछ कर जानकारी ली। इसके बाद सीएमएस को स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने का निर्देश दिया। साथ ही अस्पताल में अभी पानी और शौचालय की सुविधा न होने की जानकारी मिलने पर जल्द से जल्द मुहैया कराने का निर्देश दिया। डीएम ने सीएमएस डॉ.उजेर अतहर को 15 दिवस के अंदर संयुक्त चिकित्सालय को पूरी तरह से संचालित कराने का निर्देश दिया।

.......

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें