गर्भवती महिलाओं की सही फीडिंग न मिलने पर बिफरे डीएम
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया का औचक निरीक्षण किया।
सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एचआरपी रजिस्टर में गर्भवती महिलाओं की सही फीडिंग न मिलने पर नाराजगी जताते हुए कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया।
साथ ही बीसीपीएम जोगिया किरन गौतम को नोटिस देने का निर्देश दिया। डीएम ने लेबर रूम, प्रसव कक्ष, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कक्ष, एक्स-रे कक्ष का जायजा लिया। एक्स-रे टेक्निशियन से कहा कि किसी भी मरीज की ओर से एक्स-रे न करने की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने कार्यों में सुधार लाने व जनता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।