Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsDM Appeals for Peaceful Holi Celebration in Siddharthnagar

सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं होली का त्योहार

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के डीएम डॉ. राजा गणपति ने सभी से अपील की है कि होली का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। उन्होंने एसडीएम और सीओ को निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें और किसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 25 Feb 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on
सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं होली का त्योहार

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम डीएम डॉ.राजा गणपति आर पीस कमेटी की बैठक में सभी से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्योहार मनाने की अपील की है। डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल जिला प्रशासन को बताएं। डीएम ने सभी एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया कि होली का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए अपने स्तर से सभी तैयारियां पूरी कर लें। इसमें कोई भी समस्या किसी भी दशा में उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था के लिए जितने सफाई कर्मचारी हैं उन्हें लगाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि जिसे रंग खेलना नहीं पसंद है उसे रंग न लगाएं। हल्ला, हुड़दंग व छेड़छाड़ आदि की घटनांए कदापि न की जाएं। उन्होंने कहा कि किसी ऐसी व्यक्ति को रंग न लगाए जिससे उसकी धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें