आरोग्य मंदिरों के जरिए टीबी रोगियों को दें पोषण पोटली
Siddhart-nagar News - कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न को जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम डॉ. राजा गणपति कराने कहा कि
सिद्धार्थनगर, हिटी। कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम डॉ. राजा गणपति कराने कहा कि टीबी रोगी खोज कार्यक्रम सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीबी रोगियों को स्वस्थ व सेहतमंद बनाने के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के जरिए पोषण पोटली का वितरण कराएं।
उन्होंने कहा कि वार रूम व एनबीएसयू में सीसीटीवी कैमरा लगाएं, ताकि निरीक्षण के समय हकीकत जाना जा सके। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। मेडिकल कालेज/सीएचसी/पीएचसी पर प्रतिदिन अलग-अलग कलर का बेड सीट बदलने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा शत प्रतिशत टीकाकरण व फीडिंग का निर्देश दिया। बैठक में सीडीओ जयेंद्र कुमार, सीएमओ डॉ. रजत चौरसिया, प्राचार्य डॉ. राजेश मोहन, राजेश शर्मा, प्रमोद संत, मानबहादुर आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।