आज जिले के 69089 लोगों के बीच होगा घरौनी का वितरण
Siddhart-nagar News - आज जिले के 69089 लोगों के बीच होगा घरौनी का वितरणआज जिले के 69089 लोगों के बीच होगा घरौनी का वितरणलोहिया कला भवन में छह सौ लाभार्थियों में घरौनी प्र
सिद्धार्थनगर, हिटी। स्वामित्व योजना अंतर्गत घरौनी का वितरण शनिवार को किया जाएगा। इसके तहत जिले में भी 69089 लोगों के बीच होगा घरौनी प्रपत्र का वितरण होगा। लोहिया कला भवन में नौगढ़ ब्लॉक के छह सौ लोगों में घरौनी प्रपत्र का वितरण होगा। वहीं अन्य तहसीलों समेत 394 ग्राम पंचायतों में भी प्रपत्र का वितरण होगा। वितरण कार्यक्रम में ये बातें एडीएम उमाशंकर ने दी।
अपर जिलाधिकारी उमाशंकर ने बताया कि जनपद स्तर पर लोहिया कला भवन में कार्यक्रम आयोजित है। इसमें सांसद जगदंबिका पाल, एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी, सदर विधायक श्यामधनी राही, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर व ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम किया जाएगा। तहसील स्तरीय कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक की अगुवाई में संबंधित ब्लॉक प्रमुख के देखरेख में वितरण कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि आबादी की जमीन का रिकार्ड मुखिया के नाम से घरौनी दी जाएगी। जिससे लोगों को आसानी से कर्ज मिल सकेगा व सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। भारत सरकार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। ड्रोन द्वारा अधिकांशतः सभी ग्राम पंचायतों में किया जा चुका है। स्वामित्व का लाभ आबादी की जमीन पर दिया जाएगा। एडीएम ने बताया कि घरौनी प्रपत्र त्रुटि रहित जारी किया गया है। छूटे हुए गांवों का अलग से सर्वे कराकर वितरण किया जाएगा। जनपद के तहसील इटवा में 9395, डुमरियागंज में 6459, नौगढ़ में 20947, बांसी में 8995 व शोहरतगढ़ में 23293 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।