Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsDevendra Kumar Pandey Promoted as Basic Education Officer in Moradabad Receives Heartfelt Farewell

विदाई समारोह में बीएसए के सरल स्वभाव के कायल हुए शिक्षक

Siddhart-nagar News - चित्र परिचयन बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय 17 एसआईडीडी 47: बीएसए कार्यालय पर निवर्तमान बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय को विदाई देते राष्ट्रीय शैक्षिक महास

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 18 Jan 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, हिटी। निवर्तमान बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय पदोन्नति पाने के बाद शुक्रवार को मुरादाबाद के लिए कार्यमुक्त हुए। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ, आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विदाई दी। विदाई समारोह में बीएसए के सरल स्वभाव के सभी शिक्षक कायल हो गए।

सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान बीएसए का तीन वर्ष से अधिक का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा। सूझबूझ से विभागीय समस्याओं का समाधान किया और विभागीय कार्यों में जनपद का प्रदर्शन अच्छा रहा। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिशन के जिलाध्यक्ष हेमंत शुक्ला ने कहा कि जनपद के सभी शिक्षक व शिक्षामित्र बीएसए के सरल स्वभाव के कायल हैं। निवर्तमान बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि उन्हें जनपद में शिक्षक संगठन व शिक्षकों का काफी सकारात्मक सहयोग मिला। सबसे समन्वय के बल पर उन्होंने शिक्षकों के समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वीपी त्रिपाठी सहित मणिकांत उपाध्याय, अभय श्रीवास्तव, शैलेंद्र मिश्र, लालजी यादव, इंद्रसेन सिंह, सुधाकर मिश्रा, आशुतोष उपाध्याय, शिवाकांत दूबे, रामशंकर पांडेय, अरुण सिंह, प्रजेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

नवागत प्रभारी बीएसए का स्वागत

नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को अपने मूल पद के साथ ही प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी का भी कार्यभार संभाला। अपने कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करनॆ के बाद वह बीएसए कार्यालय पहुंचे तो उप्र प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षकों ने प्रभारी बीएसए का स्वागत किया गया।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने भी दी विदाई

बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय के जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद पर पदोन्नति के अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला इकाई की ओर से आयोजित विदाई समारोह अत्यंत भावुक और गरिमामय रहा। जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ल समेत मनोज पांडेय, आनंद पांडेय, विजय भास्कर, राकेश पांडेय, सुरेंद्र गुप्ता ने विचार व्यक्त किया। धर्मेंद्र श्रीवास्तव, आशीष पांडेय, अरुण कुमार, उमेश गुप्ता, प्रवीण मिश्र, शैलेश श्रीवास्तव, राम पाल, विनोद उपाध्याय, मुक्तिनाथ, महेश कुमार मिश्र, इमरान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें