Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरDense Fog Disrupts Life in Siddharthnagar School Kids and Drivers Struggle

दोपहर तक छाया रहा घना कोहरा, शाम होने से पहले फिर कोहरा

25 एसआईडीडी 23: घना कोहरा से कम हुई विजीबिलिटी तो उस्का-नौगढ़ मार्ग पर वाहन चालकों को हेडहाइट जला कर सफर तय करना पड़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 25 Nov 2024 11:07 PM
share Share

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में कोहरे का कोहराम जारी है थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को दिन में दस बजे तक घना कोहरा छाया रहा। सड़कों पर सन्नाटा रहा। उसके बाद निकली धूप में तपिश नदारद रही। घना कोहरा होने से वाहन चालकों व सुबह में स्कूल जाने वाले बच्चों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। हल्की सी हवा से सर्दी का एहसास होने लगा है। शाम ढ़लने से पहले एक बार फिर से कोहरा पड़ा शुरू हो गया।

जिला लगातार घने कोहरे के आगोश में लिपटा हुआ है। दोपहर से कुछ देर पहले धूप निकल आई लेकिन उसकी तपिश गायब थी। हल्की हवा चलने से सर्दी बढ़ गई है। सर्दी बढ़ने से लोग गर्म कपड़ों में ही बाहर निकल रहे हैं। घर से निकलने वाले स्वेटर, जाकेट आदि पहन कर ही निकल रहे हैं। शाम होते-होते मौसम एक बार फिर से खराब हो गया। कोहरा फिर से पड़ने लगा। सुबह में काफी घना कोहरा पड़ने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालक हेड व फॉग लाइट जलाने के बाद भी अपने वाहनों को गति नहीं दे पा रहे हैं। विजीबिलिटी काफी कम होने से दुर्घटना की आशंका बनी रह रही है। सुबह में कोहरा घना होने से स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है। मौसम सर्द होने से क्लास रूम में भी उन्हें सर्दी का एहसास हो रहा है। खराब मौसम का अगर यही हाल रहा तो सर्दी का और सितम जल्द बढ़ जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें