सीएमओ को ज्ञापन सौंप बांसी में महिला चिकित्सक की तैनाती की मांग

बांसी के कांग्रेस के सूचना अधिकार विभाग के जिला चेयरमैन हरिशंकर चौरसिया ने सीएमओ से मिलकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें बांसी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में महिला चिकित्सक की तैनाती की मांग की गई। क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 10 Oct 2024 04:58 PM
share Share

बांसी। कांग्रेस के सूचना अधिकार विभाग के जिला चेयरमैन हरिशंकर चौरसिया ने गुरुवार को सीएमओ से मिलकर ज्ञापन सौंप बांसी में महिला चिकित्सक के तैनाती की मांग की है। उन्होंने कहा कि बांसी क्षेत्र में लगभग पांच लाख की आबादी है। इसके अन्तर्गत तिलौली, खेसरहा, बसंतपुर व बांसी का सरकारी स्वास्थ्य केंद्र आता है। जहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में आमजन अपने परिजनों के ईलाज के लिए आते रहते हैं। परन्तु आज तक इन अस्पतालों में मुख्यतः बांसी और बसंतपुर स्वास्थ्य केन्द्र पर किसी भी महिला चिकित्सक की तैनाती न होने की वजह से आम जन को बाहर जाना पड़ता है या निजी अस्पतालों की तरफ रुख करना पड़ता है। उन्होंने शीघ्र महिला चिकित्सक की तैनाती की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें