सिद्धार्थनगर को हरा दिल्ली ने किया ट्राफी पर कब्जा
Siddhart-nagar News - 15 एसआईडीडी 10: वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी शोहरतगढ़ में बुधवार को फाइनल मुकाबला जीत कर दिल्ली की टीम ने ट्राफी पर कब्जा किया
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी शोहरतगढ़ में चल रहे गौतम बुद्ध ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को दिल्ली व सिद्धार्थनगर के बीच खेला गया। इसमें दिल्ली ने सिद्धार्थनगर को तीन विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैन आफ द मैच व मैन आफ द टूर्नामेंट दिल्ली के आयुष चौहान रहे।
बुधवार को टॉस जीत कर दिल्ली के कप्तान आयुष चौहान ने सिद्धार्थनगर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिद्धार्थनगर की टीम 18.5 ओवर में 160 रन पर ढेर हो गई। प्रेम सैनी 68 व गोविंद यादव ने 28 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही पहली गेंद पर ही साहिल शर्मा आउट हो गए लेकिन इसका फायद मेजबान टीम के गेंदबाज नहीं उठा पाए। आर्यन चौधरी 65 व सक्षम राय 27 रन बना कर टीम का स्कोर सौ के पार कर दिया। हर्षित पटेल 18 व नरेंद्र यादव ने 12 रन बना कर टीम को जीत दिलाई। आयोजन समिति के साथ पूर्व मंत्री व विधायक जय प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, चेयरमैन उमा अग्रवाल ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। साथ ही बाइक की चाभी, विजेता टीम को एक लाख व उपविजेता टीम को 51 हजार का नगद पुरस्कार दिया। इस अवसर पर आशीष चौधरी, रवि कौशिक, धर्मेन्द्र सिंह, गंगेश्वर कुशवाहा, उमेश प्रताप सिंह, रवि अग्रवाल, श्यामसुंदर चौधरी, विवेक त्रिपाठी, विपिन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।