कस्टम कमिश्नर ने किया ककरहवा कस्टम कार्यलय का निरीक्षण,दिए सुरक्षा के साथ जांच के निर्देश
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में कस्टम कमिश्नर रंजीत कुमार ने ककरहवा बार्डर स्थित कस्टम कार्यलय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा और जांच व्यवस्था को मजबूत करने का निर्देश दिया। एसएसबी और सिविल पुलिस के साथ...
सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। कस्टम कमिश्नर रंजीत कुमार ने इंडो-नेपाल ककरहवा बार्डर स्थित कस्टम कार्यलय का औचक निरीक्षण किया। कस्टम कमिश्नर ने कहा कि नेपाल सीमा की संवेदशीलता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व जांच व्यवस्था पुख्ता की जाए।कार्यलय निरीक्षण के बाद बार्डर पर तैनात एसएसबी संग परिवहन आवागमन के रुटीन पर भी चर्चा की। सीमा पर एसएसबी व सिविल पुलिस के साथ समन्वय बना कर संयुक्त रूप से सभी गतिविधियों पर जांच कर निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया।कस्टम कार्यलय में फाइलों के रख रखाव और साफ-सफाई की व्यवस्था को देखकर संतुष्टि जताई। इस दौरान असिस्टेंट कमिश्नर चंदेल सिंह, पीके सिंह आयुक्त कमिश्नर,अनिल कुमार सिंह अधीक्षक,अरविंद सिंह नेगी निरीक्षक ककरहवा,शरद तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।