पुलिस का चकमा देकर प्रेमी युगल फरार
Siddhart-nagar News - शोहरतगढ़ के चिल्हिया थाना क्षेत्र में एक विवाहित व्यक्ति और उसकी प्रेमिका को संदिग्ध अवस्था में बाइक गैराज के पीछे से पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों को थाने चलने के लिए कहा, लेकिन मौका पाकर वे बाइक पर फरार...
शोहरतगढ़। थाना क्षेत्र चिल्हिया के गोहनिया चौराहे के पास सूचना पर बाइक गैराज के पीछे के कमरे में संदिग्ध अवस्था में प्रेमी युगल की जानकारी होने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शोहरतगढ़ निवासी एक विवाहित व्यक्ति व प्रेमिका को गैराज के पीछे बने कमरे से बाहर निकाला। दोनों को एक बाइक से नजदीक स्थित चिल्हिया थाना पर चलने के लिए कहा। मौके का फायदा उठाकर प्रेमी युगल बाइक पर बैठकर फरार हो गए। पुलिस उनके पीछे दौड़ती रही। घटना स्थल पर गये दोनों पुलिस ने उन्हें खोजने का प्रयास किया लेकिन उसे सफलता हासिल नहीं लगी। घटना की चौराहा व क्षेत्र पर चर्चा जोरों पर रही। थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ने कहा कि पूरे प्रकरण का जांच पुलिस कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।