Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरControversial Slogans during Barawafat Procession in Siddharthnagar Raise Concerns

बारावफात के जुलूस में लगे आपत्तिजनक नारे, वीडियो वायरल

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में बारावफात के जुलूस के दौरान कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक नारेबाजी की गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। एएसपी ने कहा कि सच सामने आने पर उचित कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 16 Sep 2024 01:13 PM
share Share

डुमरियागगंज (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान संवाद। सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज‌ थाना क्षेत्र के भारतभारी मंदिर के सामने सोमवार को बारावफात के मौके पर निकले जुलूस के दौरान कुछ लोगों की ओर से आपत्तिजनक नारेबाजी करने का मामला सामने आया है। जुलूस में शामिल लोगों की ओर से गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, तन से सर जुदा जैसे नारे लगाने का वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। आपत्तिजनक नारेबाजी से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन गंभीर हो‌ गया। एएसपी सिद्धार्थ ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आपत्तिजनक नारेबाजी से संबंधित प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें