बारिश में भीग कर खराब हुआ कोटे का चावल, जांच करेंगे एसडीएम
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में राशन कार्ड धारकों के लिए भेजा गया चावल बारिश में भीग गया, जिससे उसमें फंगस लग गया। चावल एक ट्रक में लोड था जो गोल्हौरा टोल प्लाजा के पास खड़ा है। डीएम ने मामले की जांच के लिए एसडीएम...
सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। राशन कार्ड धारकों में बांटने के लिए एफसीआई गोदाम बर्डपुर से ट्रक पर लोड कर भेजा गया चावल भीग गया इससे उसमें फंगस लग गया है। ट्रक अब भी शोहरतगढ़ के गोल्हौरा टोल प्लाजा के पास खड़ा है। प्रशासन तक मामला पहुंचा तो डीएम ने एसडीएम सदर को जांच करने का जिम्मा सौंपा है। चार दिन पहले एक ट्रक चावल शोहरतगढ़ केकोटेदारों तक पहुंचाने के लिए एफसीआई गोदाम बर्डपुर से चला था। उस बीच बारिश शुरू हो गई तो कोटेदारों ने चावल नहीं लिया। ट्रक पर खुला लदा चावल भीग गया इससे उसमें फंगस लग गया है। ट्रक अब भी शोहरतगढ़ क्षेत्र के गोल्हौरा टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे खड़ा है। ट्रक ड्राइवर राम निवास निवासी बर्डपुर ने बताया कि बारिश हो जाने से चावल खाली नहीं हो सका। ट्रक पर जो चावल लोड है उसे आपसपास के कोटेदारों को देना था। उसने कहा कि चावल ढका हुआ था। सवाल किया गया फिर भीग कैसे गया उत्तर नहीं दे सका। इसकी शिकायत डीएम तक वीडियो बना कर की गई। डीएम ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर जांच की जिम्मेदारी एसडीएम सदर को सौंप दी है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकेगी।
डीएम के आदेश पर जांच की जा रही है। जांच में जो भी सत्यता पाई जाएगी उसके अनुसार संबंधित पर कार्रवाई होगी।
डॉ. ललित कुमार मिश्र, एसडीएम सदर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।