कलाकृतियां बनाने पर स्कूल की बच्चियां पुरस्कृत
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु नगर पंचायत के वार्ड वाल्मीकि नगर में प्ले वे जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। बच्चों ने कागज और दफ्ती से कलाकृतियां बनाकर आरआरआर सेंटर को दिया। प्रीति,...
सिद्धार्थनगर। स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत नगर पंचायत कपिलवस्तु के वार्ड वाल्मीकि नगर स्थित प्ले वे जूनियर हाईस्कूल में बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही विद्यालय के बच्चों द्वारा कागज, दफ्ती आदि वस्तुओं से घर की कलाकृतियां बनाकर आरआरआर सेंटर में दिया गया। सबसे अच्छी कलाकृतियां बनाने वाले प्रीति कुमारी, रुपावती प्रजापति, दीपिका गिरी एवं राधिका प्रजापति को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्र को भी अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर नगर पंचायत कपिलवस्तु के कुंवर सूर्य प्रताप सिंह, अखिलेश यादव, आकाश यादव, मनीष कुमार श्रीवास्तव आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।