बाल दिवस के रूप में मना पूर्व पीएम का जन्मदिवस
चित्र परिचय: बाल दिवस के रूप में मना पूर्व पीएम का जन्मदिवसबाल दिवस के रूप में मना पूर्व पीएम का जन्मदिवसबाल दिवस के रूप में मना पूर्व पीएम का जन्मदिव
बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस गुरूवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिस्कोहर में बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया।
विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ बाल मेले का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने बाल मेले में विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाकर खाद्य पदाथार्ें की बिक्री की। इस मौके पर प्रधानाध्यापक उमाकांत गुप्ता, एसबीएम प्रभारी अनूप पाण्डेय, संदीप यादव, शिक्षक अभ्यंकर सिंह, अंकुर चतुर्वेदी, रामकुमार चौधरी, विद्या सागर वर्मा, आशुतोष मिश्रा, अजय प्रकाश द्विवेदी आदि मौजूद रहे। खुनियांव ब्लाक के सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर ऊंचडीह में भी गुरूवार को बाल दिवस कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ बच्चों में मिष्ठान का वितरण किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य कृष्ण मुरारी चौबे ने बाल दिवस के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश ओझा, आचार्य पूजन मिश्रा, हनुमान पांडेय, आंचल, साधना, खुशबू, संजय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।