विकास कार्यों के लिए दो करोड़ की परियोजना को मिली मंजूरी
Siddhart-nagar News - शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद।धान खरीद घोटाले की उच्च स्तरीय जांच को नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को लिखा पत्रया नेता प्रतिपक्ष ने सीएम से की धान-गेहूं खरी

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के तहत नगर पंचायत शोहरतगढ़ के वार्ड नंबर पांच में मार्ग पर जल निकासी क्रासिंग का निर्माण कार्य के लिए 202.70 लाख रुपये की परियोजना स्वीकृत हुई है। विधायक विनय वर्मा के प्रस्ताव पर स्वीकृत परियोजना की प्रथम किस्त के रूप में 151.55 लाख रुपये की राशि मंजूर कर दी गई है।
शासन के उपसचिव लाल मणि यादव ने राज्य नगरीय विकास अभिकरण के निदेशक को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के तहत सिद्धार्थनगर सहित आठ जिलों की 85 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति मिलने की सूचना दी है। शोहरतगढ़ विधायक के प्रस्ताव पर शोहरतगढ़ नगरपंचायत के वार्ड नंबर पांच वाल्मीकिनगर में दिनेश के घर से लाला के मकान मार्ग पर जल निकासी क्रासिंग का निर्माण कार्य को 202.70 लाख रुपये की परियोजना स्वीकृत हुई है। स्वीकृत परियोजना की प्रथम किस्त के रूप में 151.55 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि इस अतिमहत्वपूर्ण परियोजना की स्वीकृति प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ व नगर विकास मंत्री डॉ.एके शर्मा के सकारात्मक सोच से मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।