Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsCentral Government Releases 94 Crore for Pending Wages of MNREGA Workers in Siddharthnagar

मनरेगा श्रमिकों के खातों में जल्द जाएगी 94 करोड़ की बकाया राशि

Siddhart-nagar News - जनपद में मनेरगा श्रमिकों के बकाया भुगतान राशि का मामला जदूरी के भुगतान के लिए लगभग 94 करोड़ जारी कर दिए हैं। इससे अब जल्द ही निर्माण सामग्री का भी बका

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 28 April 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
मनरेगा श्रमिकों के खातों में जल्द जाएगी 94 करोड़ की बकाया राशि

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। केंद्र सरकार ने जनपद में मजदूरों की बकाया मजदूरी के भुगतान के लिए लगभग 94 करोड़ जारी कर दिए हैं। इससे अब जल्द ही निर्माण सामग्री का भी बकाया मिलने की उम्मीद है। वहीं पांच महीने से गांवों में ठप पड़े मनरेगा कार्यों के जल्द शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। केंद्र सरकार की ओर से बजट जारी होने के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को बजट जिलों को रिलीज करने के लिए निर्देशित किया है।

रोजगार के लिए ग्रामीणों का शहरी इलाकों को पलायन रोकने और गांवों का विकास करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मजदूर को एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए मजदूर का जॉबकार्ड बनाया जाता है। जॉबकार्ड धारक के एक दिन के काम को एक मानव दिवस के रूप में जोड़ा जाता है। हर माह प्रत्येक ब्लॉक को मानव दिवस सृजन का लक्ष्य दिया जाता है। इससे जॉबकार्ड धारक को गांव में काम मिल सके। मनरेगा से गांवों में कच्चे व पक्के कार्य कराए जाते हैं। दिसंबर 2024 से अब तक मनरेगा से ग्राम पंचायतों में जो कार्य कराए गए थे, उनमें मनरेगा मजदूरों की मजदूरी और निर्माण सामग्री का करीब 94 करोड़ का भुगतान नहीं हो पाया था। लगभग पांच माह से भुगतान न मिलने से मजदूरों ने अब काम करने से इन्कार कर दिया था। वहीं, सामग्री का भुगतान न होने से प्रधान ने भी गांवों में काम कराने से हाथ खड़े कर दिए थे। अब मनरेगा मजूदरों की बकाया मजदूरी को लेकर लगभग 94 करोड़ का भुगतान जारी कर दिया गया है। मनरेगा उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि मजदूरी का पैसा आ गया है। जल्द ही निर्माण सामग्री का भी बकाया जारी होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें