Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsCelebrating Dr Rajendra Prasad s Birth Anniversary as Advocate Day in Bansi

बार भवन बांसी में याद किए गए पूर्व राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद

Siddhart-nagar News - बांसी, हिन्दुस्तान संवाद बार भवन बांसी में मंगलवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता दिवस के रूप मे

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 4 Dec 2024 01:37 AM
share Share
Follow Us on

बांसी, हिन्दुस्तान संवाद

बार भवन बांसी में मंगलवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद्र उपाध्याय ने की।

न्यायायिक मजिस्ट्रेट बांसी पंकज ने राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील की। पूर्व सांसद डॉ.चंद्रशेखर त्रिपाठी ने कहा कि डॉ.राजेंद्र प्रसाद का पूरा जीवन देश के हित में ही समर्पित रहा। उनका जीवन आज भी अनुकरणीय है। न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम सिद्धांत यादव, न्यायायिक मजिस्ट्रेट अभिलाषा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान बार भवन में अधिवक्ता श्रीप्रकाश लाल श्रीवास्तव, अशोक पांडेय, शेषदत्त पांडेय, संध्या श्रीवास्तव, आदित्य प्रकाश त्रिपाठी, भृगु नारायन मिश्र, पंकज आदि ने भी संबोधित किया। संचालन विनोद कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें