छात्र जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है कॅरियर काउंसलिंग
सिद्धार्थनगर के शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में कक्षा आठ से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए कॅरियर सेमिनार आयोजित किया गया। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के डॉ. एम खान ने कॅरियर काउंसलिंग की भूमिका पर चर्चा...
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में शनिवार को विद्यार्थियों के लिए कॅरियर सेमिनार एवं ह्यूमैनिटीज विषयों की उपयोगिता पर एक गोष्ठी हुई। इसमें कक्षा आठ से 10 तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ.एम खान ने कहा कि कॅरियर काउंसलिंग छात्र जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जो विद्यार्थियों को सही कॅरियर चुनने और भविष्य में अपनी राह को लेकर स्पष्टता पाने में मदद करती है। उन्होंने बताया कि उचित कॅरियर काउंसलिंग के माध्यम से विद्यार्थी उस क्षेत्र का चयन कर सकते हैं जो उनके कौशल और व्यक्तित्व के अनुकूल हो। जिससे भविष्य में कॅरियर बदलने की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, इंजीनियर और वकील के अलावा भी कई ऐसे कॅरियर विकल्प मौजूद हैं, जिन्हें विद्यार्थी अपने भविष्य के लिए चुन सकते हैं। प्रधानाचार्य वैभव वांटू ने भी कॅरियर काउंसलिंग की महत्ता पर जोर दिया। इस अवसर पर विद्यालय की काउंसलर मानसी बैगल, शिक्षक अमित कुमार, फिरोज़, अनुपम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।