Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsCar Accident in Bansi Vehicle Falls into Ditch While Avoiding Nilgai

नीलगाय को बचाने में खाई में गई कार, बाल-बाल बचे सवार

Siddhart-nagar News - बांसी में एक कार दुर्घटना में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। यह घटना बुधवार रात को हुई जब चालक नीलगाय को बचाने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, कार का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया, लेकिन सभी सवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 7 Nov 2024 04:52 PM
share Share
Follow Us on

बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। बस्ती की ओर से बांसी जा रही कार बुधवार की देर रात शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव के पास नीलगाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में चली गई। खाई में गिरने से कार का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। हांलाकि, कार सवार बाल-बाल बच गए। किसी को चोट नहीं आई। खेसरहा थाना क्षेत्र के सथवा गांव निवासी अनिल कुमार चौधरी अपनी कार से परिजनों के साथ बस्ती से करही चौराहे की ओर आ रहे थे। अनिल चौधरी ने बताया कि अभी वह शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव के पोखरे के पास पहुंचने वाले थे कि अचानक सड़क पर नीलगाय आ गई। उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में चली गई। हालांकि कि किसी को चोट नहीं आई। खाई में गिरी कार वहीं छोड़ वह लोग दूसरी गाड़ी से घर चले गए। थाना प्रभारी शशांक कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी है। किसी को कोई चोट नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें