बस की चपेट में आने से घायल अधेड़ की मौत
Siddhart-nagar News - भवानीगंज थाना क्षेत्र के खुनखुन चौराहे पर एक बस दुर्घटना में 55 वर्षीय आबिद की मौत हो गई। वह अपनी इलेक्ट्रॉनिक दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी एक प्राइवेट बस ने उन्हें रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल...
डुमरियागंज/बेंवा, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के खुनखुन चौराहे के पास शुक्रवार की देर शाम बस दुर्घटना में घायल अधेड़ की देर रात बस्ती में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शनिवार को मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। भवानीगंज थाना क्षेत्र के लटिया गांव निवासी आबिद(55) पुत्र सेतू लटिया चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते थे। दुकान से प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को दुकान बंद कर साइकिल से घर जा रहे थे। अभी वह खुनखुन चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि उतरौला की तरफ से आ रही एक प्राइवेट बस ने उन्हें रौंद दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। खून से लथपथ घायल आबिद को राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने बस्ती रेफर कर दिया था। बस्ती में इलाज के दौरान रात में ही मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शनिवार को मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। भवानीगंज थानाध्यक्ष रामदेव ने बताया कि सूचना मिलते ही मृतक के घर पुलिस गई थी। जहां परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।