स्कार्पियो की टक्कर से घायल सूजल को छठवें दिन भी नहीं आया होश
Siddhart-nagar News - डुमरियागंज के महुवारा चौराहे पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो सगे भाइयों ऋतिक और सुजल गुप्त को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऋतिक की जांघ की हड्डी टूट गई और सुजल गंभीर रूप से घायल हो गया। सुजल को...
डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के महुवारा चौराहे के पास शनिवार दोपहर में स्कॉर्पियो की टक्कर से घायल दोनों सगे भाई में एक अभी भी लखनऊ के एक निजी अस्पताल में जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रहा हैं। उसे छठवें दिन गुरुवार तक होश नहीं आया है। डुमरियागंज कस्बे के वार्ड नंबर 14 कृष्णानगर निवासी अमरजीत गुप्त के बड़े बेटे ऋतिक और सुजल गुप्त शनिवार को बाइक से बस्ती के एक स्कूल में हाईस्कूल और इंटर का प्रयोगात्मक परीक्षा देकर आ रहे थे। अभी दोनों महुआर पहुंचे थे कि एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें ऋतिक के दाहिने पैर की जांघ की हड्डी टूट गई थी वहीं सुजल गुप्त के सिर में गंभीर चोट लगने से वह मौके पर ही बेहोश हो गया था। दोनों को उपचार के लिए बेंवा सीएचसी पहुंचाया गया था। जहां से डॉक्टर ने उन्हें बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां बड़े बेटे ऋतिक के पैर का ऑपरेशन करने की बात कही गई थी। छोटे बेटे सुजल गुप्त की हालत गंभीर देख वहां से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर औरर वहां से लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। इधर हालत बिगड़ता देख परिजन उसे लखनऊ के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवा कर इलाज शुरू कराए। रविवार की सुबह सुजल के ब्रेन की सर्जरी हुई। वहीं रविवार को ही सुबह बड़े बेटे ऋतिक के पैर का ऑपरेशन बस्ती के ही एक प्राइवेट अस्पताल में किया गया। ब्रेन की सर्जरी के बाद अभी भी सुजल को अस्पताल में आईसीयू में एडमिट किया गया है। डॉक्टर ने होश आने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।