भाजपाइयों संग पूर्व मंत्री ने सुनीं पीएम के मन की बात
Siddhart-nagar News - 27 एसआईडीडी 08: बांसी में पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनते पूर्व मंत्री व विधायक जय प्रताप सिंह

बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपाइयों ने रविवार को पूर्व मंत्री व विधायक जय प्रताप सिंह के नेतृत्व में बांसी के एक प्रतिष्ठान में प्रधानमंत्री के मन की बात सुनीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्यभट्ट उपग्रह के 50 वर्ष पूरे होने पर देश के युवा वैज्ञानिकों को बधाई दी और स्पेस मिशन में नए स्टार्टअप के लिए वैज्ञानिकों के जज्बे की तारीफ की। उन्होंने धरती की सेहत सुधारने व ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रो. केपी त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव, कुबेर बारी, रामशरण मौर्य, रामबाबू, अनुपमा सिंह, गौरी शंकर अग्रहरि, सुशीला, अमरनाथ अग्रहरि, धर्मेंद्र कुमार, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।