गोष्ठी में गिनाएं एक राष्ट्र, एक चुनाव के फायदे
Siddhart-nagar News - 27 एसआईडीडी 13: इटवा नगर पंचायत कार्यालय सभागार में भाजपा की ओर से एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया

इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा के नगर पंचायत कार्यालय सभागार में रविवार को भाजपा की ओर से एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा की जानकारी दी।
डॉ. द्विवेदी ने बताया कि इस प्रस्ताव का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना है। इससे चुनावी खर्च में कमी आएगी। साथ ही प्रशासनिक कार्यों में बाधा नहीं आएगी और नीति-निर्माण में निरंतरता बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 18 सितंबर 2024 को उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट को मंजूरी दी है। भारत में संविधान लागू होने के बाद 1951 से 1967 तक लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होते थे। विधानसभाओं और लोकसभा के समय से पहले भंग होने के कारण यह परंपरा टूट गई। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने एक साथ चुनाव कराने का ढांचा तैयार किया है। इसके लिए संवैधानिक संशोधन और चरणबद्ध कार्य योजना की सिफारिश की गई है। इस अवसर पर चेयरमैन अजय गुप्त, विकास जायसवाल, कृष्णा मिश्र, प्रदीप कसौधन, दीप नारायण त्रिपाठी, राजेश पांडेय, राजेंद्र दुबे, अनिल जायसवाल, शिवजी तिवारी, दल सिंगार दुबे, अमित मिश्रा, अमित दुबे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।