मनमाना प्रस्ताव रखने को लेकर बोर्ड की बैठक में हंगामा
Siddhart-nagar News - 23 एसआईडीडी 07: मनमाना प्रस्ताव पेश करने के विरोध में बुधवार को नगर पालिका कार्यालय पर सभासदों ने धरना प्रदर्शन किया।

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम।
आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी बोर्ड की बैठक में बुधवार को अध्यक्ष की ओर से मनमानी प्रस्ताव रखने का आरोप लगाते हुए सभासदों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर कार्यालय में धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। वहीं हंगामा देख चेयरमैन बैठक छोड़कर अपने आवास चली गईं।
बुधवार दोपहर बोर्ड की बैठक प्रारंभ होते ही नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा ने रामलीला मैदान की जमीन की बाउंड्री करने व वहां दुकान और मकान बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। इसका कई सभासदों ने विरोध किया। सभासदों ने कहा कि जब वह जमीन कागज में रामलीला मैदान जदीद बाजार के नाम से है तो वहां नगर पालिका किस अधिकार से दुकान और मकान बनाएगी। सभासदों ने आरोप लगाया कि जब उन लोगों ने विरोध किया तो अध्यक्ष ने कहा कि आप लोग प्रस्ताव पर सहमति दें या न दें मकान और दुकान वहां जरूर बनवाऊंगी। इस पर सभासदों ने रजिस्टर पर अपना विरोध दर्ज कराना चाहा तो उन्हें विरोध दर्ज नहीं कराने दिया गया। सभासदों ने कहा कि उन लोगों ने बांसी नगर क्षेत्र के विस्तार का भी प्रस्ताव रखना चाहा जिसे रजिस्टर में दर्ज नहीं किया गया। इससे सभासद आक्रोशित हो गए और नगर पालिका कार्यालय के नीचे गेट पर आकर धरने पर बैठ गए और नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की। इसी दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने बोर्ड की बैठक को छोड़कर बिना किसी सभासद की बात सुने अपने आवास पर चली गईं।
सभासदों के आक्रोश और नारेबाजी को देखते हुए कुछ देर बाद नगर पालिका के लिपिक अमरेंद्र कुमार रजिस्टर लेकर आक्रोशित सभासदों के पास आए और उनका विरोध प्रस्ताव रजिस्टर में दर्ज किया। इसके बाद सभासदों ने धरना समाप्त किया। इस दौरान सभासद आशा यादव, गीता देवी, प्रतिमा वर्मा, ज्योति देवी, मीना देवी, सरिता देवी, पप्पू वर्मा, सत्यनारायण मौर्य, श्यामलाल, ध्रुव चंद्र, रवि कुमार, अकरम, परमात्मा प्रसाद आदि मौजूद रहे। सभासदों के समर्थन में भाजपा नेता हरगोविंद साहू, अनुपमा सिंह दुबे, कुबेर बारी आदि लोग भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।