भारतीय स्टेट बैंक शाखा रमवापुर कली में चोरी का प्रयास
Siddhart-nagar News - बांसी में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा रमवापुर कली में चोरों ने बैंक के पीछे दीवार काटने का प्रयास किया। शाखा प्रबंधक ने पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। स्थानीय लोगों की सतर्कता से चोर...
बांसी। क्षेत्र में अब बैंक भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। चोरों के हाथ अब बैंक के लाकर तक भी पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। मामले में पुलिस तनिक भी गंभीर नहीं है। मंगलवार की देर रात ऐसी ही एक घटना भारतीय स्टेट बैंक शाखा रमवापुर कली की शाखा में होते-होते बची। शाखा प्रबंधक ने थाना प्रभारी को पत्र देकर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो इस पर अंकुश लगाने की मांग की है। भारतीय स्टेट बैंक शाखा रमवापुर कली के प्रबंधक ने बुधवार को गोल्हौरा थाना के प्रभारी को दिए अपने पत्र में कहा है कि जब उन्होंने बुधवार की सुबह 10 बजे बैंक खोला तो उन्हें पता चला कि चोरों ने बैंक के पीछे चोरी की नीयत से दीवाल काटने का प्रयास किया है। शाखा प्रबंधक ने अपने तहरीर में कहा है कि रात में ही कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पेट्रोलिंग करने वाले पुलिस टीम को दी। आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हो जाने पर जब रतजगा हो गई तो चोर सेंध काटना छोड़ फरार हो गए। शाखा प्रबंधक ने पुलिस के अधिकारियों सहित बैंक के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर बैंक की सुरक्षा व्यवस्था के प्रति ध्यान देने की जरूरत बताई है। सीओ इटवा गर्वित सिंह ने कहा कि उन्हें इस तरह की घटना या तहरीर की कोई जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।