वृद्धाश्रम में कैंप लगाकर बुजुर्गों का बनाया आयुष्मान कार्ड
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य विभाग ने वृद्धाश्रम में आयुष्मान कार्ड बनाने का कैंप लगाया। 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को योजना के लाभ बताए गए। आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज संभव है।...
सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को पुरानी नौगढ़ स्थित वृद्धाश्रम में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया गया। कैंप में कार्ड बनाने से पहले 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद पात्र लाभार्थियों का कार्ड बनाया गया। आयुष्मान भारत योजना के जिला ग्रीवांस मैनेजर आकाश मिश्रा ने वृद्धाश्रम में 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके वृद्धजनों को बताया कि आयुष्मान भारत योजना पीएम व सीएम की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग आयुष्मान कार्ड के जरिए पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं। इसका लाभ योजना के अंतर्गत पंजीकृत जनपद समेत देश के बड़े-बड़े शहरों के अस्पतालों में लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वृद्धाश्रम के अलावा घरों में निवास करने वाले 70 वर्षीय वृद्ध कार्ड बनवाकर आसानी से नि:शुक्ल स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं। जिला समन्वयक डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि आधारकार्ड में दर्शाया गया कि उम्र ही पात्र लाभार्थियों के लिए मान्य होगा। इस दौरान आरोग्य मित्र शशि, वृद्धाश्रम मैनेजर रवि आदि मौजूद रहें।
घर बैठे बनाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड
जिला समन्वयक डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड घर बैठकर बनाया जा सकता है। इसके लिए मोबाइल फोन एप्लीकेशन आयुष्मान एप या वेब पोर्टल 0000 के माध्यम से नामांकन करें। इसमें नागरिकों को विशिष्ट पृथक आयुष्मान कार्ड जारी किया जाएगा। जिसका नाम आयुष्मान वय वंदना कार्ड रखा गया है। आधार कार्ड से नामांकन करने के उपरांत ई-केवाईसी करना होगा। यह मोबाइल ओटीपी, आईिरस (आंख) या फिंगरप्रिंट से हो सकेगा। ई-केवाईसी के सफलतापूर्वक पंजीकरण उपरांत लाभार्थी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कार्ड बनाने में मोबाइल ओटीपी की जरूरत होती है, ऐसे में आधार लिंक मोबाइल नंबर उपलब्ध होना अनिवार्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।