Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरAyushman Bharat Scheme Now Includes Seniors Over 70 Easy Card Registration via Mobile App

70 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी घर बैठे बनाएं आयुष्मान कार्ड

21 एसआईडीडी 02: सीएमओ कार्यालय र्ष से अधिक उम्र के लोगों को शामिल किया गया है। इस उम्र से अधिक के लाभार्थियों का घर बैठे आयुष्मान वय वंदना का

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 22 Nov 2024 12:33 AM
share Share

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) में अति बुजुर्ग यानी कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को शामिल किया गया है। इस उम्र से अधिक के लाभार्थियों का घर बैठे आयुष्मान वय वंदना कार्ड बना सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लाभार्थियों व परिजनों से अपील करते हुए कहा है कि कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है, बल्कि प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर कार्ड बना सकते हैं।

दरअसल, पीएम ने 70 वर्ष व इससे अधिक आयु के नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने की शुरुआत की है। इसके तहत आयुष्मान वय कार्ड बनाकर पांच लाख रुपये का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। इस सुविधा का हर किसी को लाभ मिले इसके लिए तमाम समस्याओं से राहत दिलाते हुए घर बैठे आयुष्मान वय कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान की गई है। लाभार्थी व परिजन बिना देर किए अपने एंड्रायड मोबाइल से कार्ड बनाकर नि:शुल्क चिकित्सकीय सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

इस प्रक्रिया के तहत बनाएं कार्ड

लाभाथी/परिजन एंड्रायड मोबाइल के प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड करें। इसके बाद लाभार्थी एप को लागिंग करें। लागिंग करने के बाद 70 प्लस के ऑप्शन पर जाकर अपनी डिटेल भरें। यह सुविधा आधारकार्ड व राशनकार्ड दोनों से संभव है। राशनकार्ड न होने पर आधारकार्ड का इस्तेमाल करें। लागिंग के दौरान आधार नंबर डालने पर लाभार्थी की डिटेल आते ही कार्ड तत्काल बनाकर डाउनलोड कर लें। आधार नंबर डालने पर लाभार्थी का डिटेल अगर नहीं आता है तो नीचे रजिस्टर्ड करने का दिए ऑप्शन पर जाकर पूरी डिटेल भरें और आयुष्मान वय कार्ड को डाउनलोड कर लें। कार्ड बन जाने के बाद कहीं भी उपयोग कर सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को शामिल किया गया है। इस उम्र के लोगों का आयुष्मान वय कार्ड बनना है। लाभार्थी व परिजन एंड्रायड मोबाइल से आयुष्मान एप डाउनलोड कर घर बैठे कार्ड बना सकते हैं। कार्ड बन जाने के बाद ही नि:शुल्क चिकित्सकीय लाभ उठा सकेंगे।

आकाश मिश्र, जिला ग्रीवांस मैनेजर, आयुष्मान भारत योजना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें