एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई को लेकर लेखपालों में आक्रोश
Siddhart-nagar News - 04 एसआईडीडी 02: डुमरियागंज तहसील में शनिवार को लेखपाल संघ अध्यक्ष रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया।
डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। गाजीपुर जिले के कासिमाबाद तहसील में एंटी करप्शन विजिलेंस टीम की कार्रवाई को लेकर शनिवार को तहसील में लेखपालों ने धरना-प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। लेखपाल संघ अध्यक्ष रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में लेखपालों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इसमें साजिशन व झूठा फंसाने की नीयत से साधारण शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन विजिलेंस टीम द्वारा जबरन ट्रैप की कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए उस पर रोक लगवाने की मांग की।
अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों के आह्वान पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें बताया गया है कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है, जिसका संबंध जनता से सीधे होता है। जनता की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं से संबंधित संदर्भ निस्तारण के लिए लेखपाल के पास ही आते हैं। दो पक्षों के विवाद के निस्तारण संबंधी की गई कार्रवाई से किसी एक पक्ष का असंतुष्ट होना स्वाभाविक है। पंचायत व विकास विभाग की विविध योजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराने एवं अवैध अतिक्रमण की स्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से भी प्रभावित व्यक्तियों के परिवार लेखपाल से दुश्मनी ठान लेता है और लेखपाल को क्षेत्र की राजनीति में घसीटने का भी प्रयास किया जाता है। इस प्रकार विधि विरुद्ध कार्य कराने में असफल एवं विविध कारणों से असंतुष्ट व्यक्ति लेखपालों के खिलाफ साजिश करके एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़वाने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। लेखपालों के मुताबिक एंटी करप्शन कार्यालय द्वारा सामान्य शिकायत के आधार पर वास्तविक तथ्यों का परीक्षण किए बगैर शिकायतकर्ता को उकसाकर स्वयं बोल-बोल कर शिकायती प्रार्थनापत्र लिखवाया जाता है और प्री ट्रैप जांच की कागजी औपचारिकता कर उसी दिन या अगले दिन लेखपाल को फंसाने के विविध प्रयास करके गिरफ्तार कर लिया जाता है। अधिकांश प्रकरणों में शिकायत पत्र में उल्लिखित कार्य लेखपाल से संबंधित भी नहीं होता है और न ही लेखपाल द्वारा कोई रिश्वत की मांग की गई होती है। लेखपाल को सामने मिलने पर शिकायतकर्ता द्वारा जबरन उसकी जेब, हाथ वाहन, कक्ष में पैसा रख दिया जाता है। टीम द्वारा जबरन पकड़कर लेखपाल के हाथ में पैसा रखवाकर या पाउडर लगाकर या अपने पाउडर लगे हाथ से लेखपाल का हाथ पकड़कर पानी के गिलास में धुलवाए जाते हैं। इसी प्रकार लखनऊ, महाराजगंज में भी लेखपाल को फंसाया गया है। प्रदेश के लेखपालों में झूठी घटनाओं के कारण आक्रोश है। संघ ने तथ्यों के दृष्टिगत एंटी करप्शन विजिलेंस विभाग को जरूरी दिशा निर्देश निर्गत करने की मांग की है। इस दौरान गंगोत्री पांडेय, देवेंद्र कुमार राठौर, जियालाल यादव, अनिल मिश्र, राष्ट्रदीप, माता प्रसाद आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।