Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsAllegations of Corruption in Tenders MLA Vinay Verma Demands Re-evaluation in Shohratgarh

ठेकेदारों से सांठ-गांठ कर टेंडर में लाभ देने का आरोप

Siddhart-nagar News - शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर बस्ती क्षेत्र के चार अधिकारियों पर ठेकेदारों से सांठ-गांठ का आरोप लगाया। उन्होंने टेंडर प्रक्रिया को फिर से करवाने और ईमानदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 22 Feb 2025 05:19 AM
share Share
Follow Us on
ठेकेदारों से सांठ-गांठ कर टेंडर में लाभ देने का आरोप

शोहरतगढ़। विधायक विनय वर्मा ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर उनसे मुलाकात करते हुए बस्ती क्षेत्र के चार प्रमुख अधिकारियों पर ठेकेदारों से सांठ-गांठ कर टेंडर में लाभ दिलवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने टेंडर पुनः करवाने व ईमानदार ठेकेदारों को टेंडर प्रक्रिया में शामिल करने की बात कही। इसके अलावा उनके द्वारा की गई शिकायत पर हुई टीएसी जांच रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डालने का भी आरोप लगाया है।उन्होंने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी प्रान्तीय खंड व निर्माण खंड एक में हुए सभी टेंडरों को निरस्त कर टेंडर के लिए नई तिथि घोषित करने की मांग किया, जिससे क्षेत्रीय ईमानदार व कर्मठ ठेकेदारों की फर्मों को हिस्सा लेने का मौका मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें