Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsADG Reviews Crime Control Measures Ahead of Festivals in Siddharthnagar

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन ने की अपराध समीक्षा, क्राइम कंट्रोल का निर्देश

Siddhart-nagar News - 22 एसआईडीडी 37: पुलिस लाइंस में मातहतों से बैठक करते अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 23 Feb 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन ने की अपराध समीक्षा, क्राइम कंट्रोल का निर्देश

सिद्धार्थनगर, हिटी। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन डॉ. केएस प्रताप कुमार ने शनिवार शाम पुलिस लाइंस सभागार में मातहतों संग बैठक कर अपराध की समीक्षा की। क्राइम कंट्राल करने का निर्देश दिया। कहा कि त्योहारों को लेकर सतर्क रहें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं दिखनी चाहिए।

एडीजी ने कच्ची शराब का बनाने व बचेने वालों के विरुद्ध कार्रवाई, अगामी त्योहार के दृष्टिगत पूर्व में मुकदमों में नामित अपराधियों, अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों को पूर्व में चिन्हत कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई, लंबित विवेचनाओं का निस्तारण, थाने में आने वाले फरियादियों से सहानुभूति व सम्मान पूर्वक व्यवहार करने व उनकी समस्या को सुनकर शीघ्र सुलझाने का निर्देश दिया। महिला संबंधी अपराधों व पॉक्सो एक्ट के मामलों में त्वरित व सख्त कारवाई, भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा, संवेदनशील व कम्युनल एरिया में निरंतर फूट पेट्रोलिंग, भूमि विवाद संबंधित प्रकरणों में थाना दिवस पर राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर मामलों का शीघ्र हल करें। वाहन चोरी, नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, बैंक/ ग्राहक सेवा केंद्र/ पेट्रोल पंप व अन्य वित्तीय संस्थानों के सुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित शाखा प्रबंधकों से सामंजस्य स्थापित कर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। होटल, धर्मशाला, ढाबा, सर्राफा बाजार के आसपास लगे हुए कैमरों की निगरानी एवं चेकिंग लगातार करते हुए मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त बढ़ाने को कहा। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र दिनेश कुमार पी, एसपी डॉ.अभिषेक महाजन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें