सेल टैक्स बकाया का 45 हजार रुपया वसूला
Siddhart-nagar News - वसूली अभियान के तहत तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने मंगलवार को संग्रह अमीनों के साथ साकेत ब्रिक फील्ड पटहरी पर दबिश दी। इस दौरान सेल टैक्स के बकाए लगभग 3.13 लाख रुपये में से मौके पर 45 हजार रुपये की वसूली...
हिन्दुस्तान टीम सिद्धार्थTue, 25 June 2019 07:18 PM
वसूली अभियान के तहत तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने मंगलवार को संग्रह अमीनों के साथ साकेत ब्रिक फील्ड पटहरी पर दबिश दी। इस दौरान सेल टैक्स के बकाए लगभग 3.13 लाख रुपये में से मौके पर 45 हजार रुपये की वसूली की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्द बची रकम को जमा नहीं कराया गया तो चल अचल संपत्ति की कुर्की की भी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।