एसओजी/सर्विलांस एवं थाना बांसी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा
Siddhart-nagar News - एसओजी/सर्विलांस एवं थाना बांसी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एसओजी/सर्विलांस एवं थाना बांसी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एसओजी/सर्विलांस एवं थाना बांसी प

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। गोवध निवारण अधिनियम के 25 हजार इनामिया आरोपी को बांसी कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। केस दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी।
बांसी कोतवाली में बबलू उर्फ बिल्ला यादव पुत्र कम्मल यादव निवासी तुर्कौलिया तिवारी थाना पथरा बाजार के खिलाफ कुछ माह पूर्व धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम का केस दर्ज हुआ था। घटना में पांच लोगों के नाम प्रकाश में आए थे जिनमें से चार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार चुकी है लेकिन बबलू उर्फ बिल्ला यादव लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस उसकी तलाश में छापमारे कर रही थी। एसपी ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दस मार्च को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शनिवार को बांसी कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
संतोष कुमार तिवारी कोतवाल बांसी, जीवन त्रिपाठी प्रभारी एसओजी, दिनेश सरोज प्रभारी सर्विलांस सेल, एसआई आनन्द कुमार, हेड कांस्टेबल राजीव शुक्ला, दिलीप कुमार, आशुतोष दूबे, विवेक मिश्रा, जनार्दन प्रजापति, योगेश कुमार, कांस्टेबल विरेन्द्र तिवारी, रोहित चौहान, सतेन्द्र यादव, छविराज आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।