Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगर24 7 Maternity Services Launched in Siddharthnagar Health Centers

ग्रामीण अंचल के 42 स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलेगी 24 घंटे प्रसव की सेवा

सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसव सेवाओं को बढ़ाने के लिए नई पहल शुरू की है। 42 स्वास्थ्य केंद्रों पर 24 घंटे प्रसव सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। हर ब्लॉक के तीन प्राथमिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 17 Sep 2024 09:29 AM
share Share

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम जनपद की प्रसव सेवा को बढ़ाने के लिए नई पहल शुरू की गई है। स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण अंचल के 42 स्वास्थ्य केंद्रों पर 24 घंटे प्रसव की सेवा उपलब्ध कराएगा। इस सेवा का लाभ हर ब्लॉक के तीन-तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों/उपकेंद्रों के जरिए लाभार्थी को दी जाएगी। सेवा का शुभारंभ करने के लिए जिले के सभी ब्लॉकों के अधीक्षक व प्रभारी चिकित्साधिकारी को सुविधायुक्त केंद्रों का चयन करने का निर्देश दिया गया है।

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग जनपद के सभी ब्लॉक मुख्यालय के सीएचसी-पीएचसी पर 24 घंटे प्रसव की सेवा देता है। इसके अलावा ग्रामीण अंचल के कुछ पीएचसी व उपकेंद्र पर भी सामान्य प्रसव की सेवाएं उपलब्ध कराता है। इस सेवा को बेहतर करने के लिए डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने पहल की है। जनपद में विभाग की ओर से 61 एडिशनल पीएचसी संचालित हैं। इसे ध्यान में रखते हुए हर ब्लॉक के तीन-तीन पीएचसी व उपकेंद्र पर 24 घंटे प्रसव की सेवा उपलब्ध कराने की योजना तैयार की गई है। सेवा का शुभारंभ कराने के लिए ब्लॉकों के अधीक्षक व प्रभारी चिकित्साधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन्हें निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने ब्लॉकों में सुविधायुक्त तीन-तीन केंद्रों का चयन करें ताकि व्यवस्थाओं को बेहतर करते हुए प्रसव की सेवाएं आसानी से प्रारंभ कराई जा सके। यह केंद्र अधिक आबादी वाला क्षेत्र हो, आवागमन का सुगम साधन उपलब्ध हो व कर्मचारी निवास कर सकें। ऐसा होने से ग्रामीण अंचल की प्रसव सेवाएं बेहतर हो जाएंगी। स्थानीय स्तर पर ही लोग लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा जनपद का प्रसव फीसदी बढ़ सकेगा।

पोस्ट किए जाएंगे कर्मचारी

स्वास्थ्य विभाग योजना के तहत 42 स्वास्थ्य केंद्रों पर नए सिरे से प्रसव की सेवाएं जल्द प्रारंभ करेगा। इस सेवा के प्रारंभ होने से पहले सुविधाओं को बढ़ाने के साथ-साथ कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी, ताकि प्रसव सेवा को गति देने के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कतें खड़ी न हो सके।

जनपद के सभी ब्लॉकों के तीन-तीन पीएचसी/उपकेंद्र को प्रसव केंद्र बनाने की योजना है। इन केंद्रों पर गर्भवती को 24 घंटे सेवा का लाभ दिलाया जाएगा। इसके लिए डीएम स्तर से निर्देश मिला है। सभी ब्लॉकों के अधिकारियों को केंद्रों का चयन करना है। ब्लॉकों से केंद्रों का प्रस्ताव मिलने के बाद सुविधाओं को देखा जाएगा। सुविधाएं पूरी होते ही प्रसव सेवाएं ग्रामीण अंचल में प्रारंभ करा दिया जाएगा।

राजेश शर्मा, डीपीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें