दोस्तों के साथ नहाने गया युवक राप्ती नदी में डूबा, तलाश जारी
Siddhart-nagar News - गोल्हौरा थाना क्षेत्र के तिघरा घाट पर राप्ती नदी में नहाने के दौरान डूबा दोस्तों के साथ नहाने गया युवक राप्ती नदी में डूबा, तलाश जारी
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के तिघरा घाट राप्ती नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया 19 वर्षीय एक युवक राप्ती नदी में डूब गया। शुक्रवार की देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चला। गोताखोर की मदद से तलाश जारी है।
पथरा बाजार थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव निवासी आकाश (19) पुत्र राजू अपने दो दोस्तों के साथ तिघरा घाट राप्ती नदी में शुक्रवार को दिन में दो बजे नहाने गया था। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगा। उसके दोनों मित्र तैर कर बाहर निकल गए परंतु वह पानी में ही फंस गया। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पथरा बाजार व गोल्हौरा पुलिस पहुंच गई थी। वहीं घटना की सूचना पाते ही परिवार में कोहराम मच गया। गोल्हौरा थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि मौके पर गोताखोर लगा दिए गए हैं। तलाश की जा रही है। शुक्रवार देर शाम तक कोई पता नहीं चल सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।