Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़shyam dev chaudahray Dada MLA for seven terms from Vishwanath temple area passes away, Modi Yogi expressed grief

विश्वनाथ मंदिर वाले इलाके से लगातार सात बार विधायक रहे 'दादा' का निधन, पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुख

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर वाले इलाके शहर दक्षिणी से लगातार सात बार भाजपा से विधायक रहे श्याम देव राय चौधरी 'दादा' का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। पीएम मोदी और सीएम योगी ने दादा के निधन पर दुख जताया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 05:29 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर वाले इलाके शहर दक्षिणी से लगातार सात बार भाजपा से विधायक रहे श्याम देव राय चौधरी 'दादा' का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। 85 वर्षीय दादा को ब्रेन हेमरेज के बाद कई दिनों से रवींद्रपुरी स्थित अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। पिछले दिनों सीएम योगी भी दादा को देखने अस्पताल पहुंचे थे। दादा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। पीएम मोदी ने दादा के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर एक्स पर लिखा कि जनसेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। स्नेह भाव से हम सभी उन्हें 'दादा' कहते थे। उन्होंने ना केवल संगठन को सींचने और संवारने में अहम योगदान दिया, बल्कि काशी के विकास के लिए भी वे पूरे समर्पण भाव से जुटे रहे। उनका जाना काशी के साथ-साथ पूरे राजनीतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे।

सीएम योगी ने भी दादा के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वरिष्ठ राजनेता एवं पूर्व विधायक श्री श्यामदेव राय चौधरी जी (दादा) का निधन अत्यंत दुःखद और भाजपा परिवार की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

1989 से 2017 तक लगातार विधायक रहे

श्यामदेव राय चौधरी 1989 से 2012 तक लगातार वाराणसी शहर दक्षिणी से विधायक चुने जाते रहे। दादा ने 1968 में सभासद के तौर पर अपना सियासी सफर शुरू किया था। 1985 में अपने पहले विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दादा ने इस हार से सबक लिया। इसके बाद 1989 से जीत का सफर शुरू किया तो 2017 तक शहर दक्षिणी की रहनुमाई करते आए। 2017 के चुनाव में भाजपा ने दादा का टिकट काटकर नीलकंठ तिवारी को उतारा था।

विपक्ष भी रहा दादा की सादगी का कायल

भाजपा ही नहीं विपक्षी पार्टियां भी दादा का सम्मान करती थीं। लोग इनकी सादगी के कायल थे। आज के दौर में जब विधायक बनने वाला व्यक्ति लाव-लश्कर और पूरे तामझाम के साथ घूमता है तो वहीं दादा को पैदल, रिक्शा या आटो रिक्शा में घूमते थे।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अक्सर दादा से जुड़ा किस्सा लोगों को सुनाते हैं। अखिलेश यादव की सरकार में बनारस को बिजली कटौती से मुक्त करने की दादा ने मांग की थी। इसे लेकर धरने पर बैठ गए थे। इसकी सूचना जैसे ही अखिलेश को मिली तो उन्होंने दादा की मांग तत्काल मानते हुए उन्हें इस उम्र में धरना नहीं देने की सलाह दी थी।

दादा के निधन पर अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी जी का निधन अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

कांग्रेस पार्टी की उप्र इकाई के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय ने 'एक्स' पर अपने शोक संदेश में कहा कि मेरे साथ विधानसभा में लगातार सदस्य रहे, जनप्रिय नेता सात बार के पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी जी 'दादा' का निधन अपूर्णीय क्षति है। राय ने कहा कि बाबा विश्वनाथ जी अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे।

वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 'एक्स' पर अपने शोक संदेश में कहा, “वाराणसी दक्षिण से सात बार रहे भाजपा विधायक श्यामदेव राय चौधरी जी 'दादा' के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिजनों व को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति:।”

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शोक संदेश में कहा, “जनसेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। स्नेह भाव से हम सभी उन्हें दादा कहते थे।”

पाठक ने कहा, “उन्होंने ना केवल संगठन को सींचने और संवारने में अहम योगदान दिया, बल्कि काशी के विकास के लिए भी वे पूरे समर्पण भाव से जुटे रहे। उनका जाना काशी के साथ-साथ पूरे राजनीतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।” उपमुख्यमंत्री ने कहा, “शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें