श्रावस्ती-पकड़ा गया दहशत का पर्याय बना लकड़बग्घा
श्रावस्ती के रंजीतपुर गांव के आस-पास पिछले 15 दिनों से एक जंगली जानवर घूम रहा था, जिसे लोग तेन्दुवा समझ रहे थे। लेकिन जब वन विभाग ने उसे पकड़ा, तो वह लकड़बग्घा निकला। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और...
श्रावस्ती, संवाददाता। रंजीतपुर गांव के इर्द गिर्द बीते 15 दिनों से जंगली जानवर घूम रहा था। तेन्दुवा समझ लोग बीते कई दिनों से दहशत में थे। पकड़े जाने पर जंगली जानवर लकड़बग्घा निकला जिसे जाल में कैद कर जंगल में छोड़ दिया गया। सिरसिया थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव के आस पास रात में एक जंगली जानवर घूम रहा था। लोग जानवर को तेन्दुवा समझ रहे थे। जिसके डर से शाम होते ही लोगा गांव से बाहर नहीं निकल रहे थे। रातभर लोग चौकन्ना रहकर अपने मवेशियों की रखवाली भी करते थे। शुक्रवार देर शाम को वह जानवर गांव में पहुंच गया। जिसे देखते ही कुत्ते भोंकने लगे। इस पर ग्रामीणों ने लाठी डंडे के साथ गांव में घूसे जानवर को खदेड़ लिया और गांव के बाहर एक झाड़ी में घेर लिया। लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर भिनगा रेंज से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पिंजरा मंगाया गया तथा कड़ी मशक्कत कर जाल में कैद कर लिया गया। जिसे देखने पर वह तेन्दुवा नहीं लकड़बग्घा निकला। लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले बगल के गांव महा सेमरा में लकड़बग्घा ने बकरियों पर हमला कर दिया था। लेकिन लोग जग रहे थे और शोर मचाने लगे तो वह वहां से भाग निकला। लोग उसे तेन्दुवा ही समझ रहे थे। जिसके पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं वन विभाग की टीम ने लकड़बग्घे को ले जाकर भिनगा जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।