Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsWheat Purchase Centers Increased to 47 in Shrawasti for Rabi Marketing Year 2025-26

13 नये क्रय केन्द्र और बने, 47 केन्द्रों पर होगी गेहूं की खरीद

Shravasti News - श्रावस्ती में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं खरीद के 47 केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि 34 केन्द्रों का अनुमोदन हो चुका है और 13 नए केन्द्र जोड़े गए हैं। नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 19 Feb 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
13 नये क्रय केन्द्र और बने, 47 केन्द्रों पर होगी गेहूं की खरीद

श्रावस्ती, संवाददाता। रबी विपणन वर्ष में गेहूं खरीद की तैयारी प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है। इस बार जिले में कुल 47 गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जहां पंजीकृत किसानों से गेहूं की खरीद की जाएगी। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं क्रय केन्द्रों का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जिसके तहत पूर्व में 34 क्रय केन्द्रों का अनुमोदन पूरा हो चुका है। इसी क्रम में 13 और नए क्रय केन्द्रों का चयन किया गया है। नए क्रय केन्द्रों में पीसीएफ के छह, एनसीसीएफ के तीन क्रय केन्द्र व भारतीय खाद्य निगम के चार केन्द्र का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसमें तहसील भिनगा के तहत बी-पैक्स मोहम्मदपुर कला, बी-पैक्स सलारपुर, सहकारी संघ लक्षमनपुर बाजार, मण्डी श्रावस्ती एवं तिलकपुर में खरीद केन्द्र बनाया गया है। इसके साथ ही तहसील इकौना में बी-पैक्स परेवपुर, सतीश वेयर हाउस पीईजी गिलौला, गौरव वर्मा पीईजी गिलौला व कल्याणपुर तथा तहसील जमुनहा में बी-पैक्स लक्ष्मनपुर सेमरहनिया, मल्हीपुर चौराहा व हरदत्तनगर गिरंट में क्रय केन्द्र बनाया गया है। इस तरह से अब क्रय केन्द्रों की संख्या 47 हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें