निजी स्कूल के साथ हो रहा दोहरा व्यवहार बंद करें:पुनीत
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में वित्त विहीन विद्यालय प्रबन्धक संघ की बैठक हुई, जहां प्रबंधकों ने निजी स्कूलों के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपेक्षा और अवैध धन उगाही की शिकायत की। उन्होंने आरटीई...
श्रावस्ती, संवाददाता। उत्तर प्रदेश वित्त विहीन विद्यालय प्रबन्धक संघ की एक बैठक गिलौला स्थित सनबिम्स पब्लिक स्कूल चंद्रावा में की गई। बैठक में प्रबंधकों ने निजी स्कूलों के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से की जा रही उपेक्षा और अवैध धन उगाही को बंद करने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रावस्ती तिरुपति नाथ ओझा ने की। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश संरक्षक पुनीत कुमार मिश्र ने कहा कि निजी स्कूलों के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी उपेक्षापूर्ण व्यवहार करते हैं और अवैध धन उगाही करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से निजी स्कूलों को आरटीई के तहत 12 माह की फीस भुगतान करने की योजना है। लेकिन केवल 11 माह की ही फीस दी जा रही है। इसके साथ ही अधिकारियों की शह पर जिले भर में बिना मान्यता के स्कूल चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही टीसी काउंटर साइन के नाम पर एबीएसए आफिस में अवैध तरीके से रुपयों की मांग की जाती है। बैठक में मां की गई कि आरटीई के तहत सभी स्कूलों को 12 माह की फीस का भुगतान किया जाय। इसके साथ ही बिना मान्यता के स्कूलों का संचालन पूरी तरह से बंद किया जाए।
वहीं यू डायस पोर्टल पर छात्र अभिलेख संशोधन का विकल्प खोलने, टीसी काउंटर साइन के नाम पर एबीएसए कार्यालय में अवैध धन उगाही रोकने और मान्यता नवीनीकरण के नाम पर स्कूलों को फर्जी तरीके से परेशान न किया जाय। बैठक में जिला संरक्षक के रिक्त पद पर रामसूरत शुक्ला का सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। बैठक में जिला महासचिव संजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष धरणीधर विश्वकर्मा, ब्लाक अध्यक्ष गिलौला ऋषिराम मिश्र, ब्लाक अध्यक्ष इकौना यादवेंद्र नाथ शुक्ला, ब्लाक अध्यक्ष सिरसिया राकेश यादव, उपाध्यक्ष राजेश सिंह सहित दर्जनों की संख्या में प्रबन्धक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।