Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsUP Board Exam Preparations DM and SP Hold Meeting for Cheating-Free Conduct

49 केन्द्रों पर 22 हजार परीक्षार्थी देंगे यूपी बोर्ड परीक्षा

Shravasti News - तैयारी बैठक -यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक -परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 20 Feb 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
49 केन्द्रों पर 22 हजार परीक्षार्थी देंगे यूपी बोर्ड परीक्षा

तैयारी बैठक -यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक

-परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर दायरे में प्रवेश पर रहेगा वार्जित

श्रावस्ती, संवाददाता। 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में डीएम व एसपी ने अधिकारियों संग बैठक कर नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए।

बैठक डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें परीक्षा व्यवस्था में लगे जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ अन्य अधिकारी शामिल हुए। डीएम ने कहा कि 24 फरवरी से 49 परीक्षा केन्द्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा को सकुशल कराने के लिए तीन जोनल, 12 सेक्टर व 49 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। वहीं सभी उपजिलाधिकारियों को उनके सबडिविजन का ओवरआल इन्चार्ज बनाया गया है। जो जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रह कर नकल विहीन परीक्षा कराएंगे। डीएम ने कहा कि हाईस्कूल के 12 हजार 562 व इण्टरमीडिएट के 9871 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस तरह इस बार कुल 22 हजार 433 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने सभी जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान ईमानदारी से सौंपे गये दायित्वों का पालन कर नकल विहीन परीक्षा कराएं। परीक्षार्थियों को कोई भी असुविधा न हो। सीटिंग व्यवस्था मानक अनुसार होनी चाहिए। लाइट, पेयजल, शौचालय, सीसीटीवी समेत सभी व्यवस्थाएं पहले ही दुरुस्त करा लें। परीक्षा केन्द्र से 200 मीटर की दूरी से ही प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। परीक्षा केन्द्रों में नियमित सीसीटीवी कैमरों व वाइस रिकार्डर की जांच की जाएगी। वहीं एसपी ने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की सघन जांच करें। इसके लिए सशस्त्र पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के पास भीड़ एकत्र न होने पाए। इसका ध्यान रखा जाय। इस मौके पर सीडीओ अनुभव सिंह, एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा, एएसपी प्रवीण कुमार यादव, एसडीएम भिनगा आशीष भारद्वाज, एसडीएम इकौना ओम प्रकाश, एसडीएम जमुनहा एसके राय, डीआईओएस मिथलेश कुमार, बीएसए अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें