Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsTragic Accidents in Gilola Woman Killed by Truck After Falling from Bike Three Injured in Bolero Crash

सड़क हादसों में महिला की मौत, तीन लोग घायल

Shravasti News - हादसा -गिलौला में बाइक से गिरी महिला को ट्रक ने कुचला -बोलेरो दुर्घटना में घायलों

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 20 Feb 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में महिला की मौत, तीन लोग घायल

हादसा -गिलौला में बाइक से गिरी महिला को ट्रक ने कुचला

-बोलेरो दुर्घटना में घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा

गिलौला, लक्ष्मनपुर, संवाददाता। दो अलग अलग दुर्घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। नेशनल हाइवे 730 पर बाइक से गिरी महिला को ट्रक ने कुचल दिया। इससे महिला की मौत हो गई। वहीं भिनगा लक्ष्मनपुर मार्ग पर अनियंत्रित बोलेरो खड्ड में पलट गई। जिसमें तीन लोग गंभीररूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दो को ट्रामा सेन्टर बहराइच रेफर कर दिय गया।

हरदत्तनगर गिरंट थाना क्षेत्र के हटवा ददौरा निवासी जगराना (55) पत्नी अमेरिका प्रसाद बुधवार को बेटे श्रीधर के साथ ही बेटी के घर बरही संस्कार में शामिल होने बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र स्थित पैड़ी गांव गई थी। गुरुवार दोपहर में वह बेटे के साथ बाइक से ही वापस अपने घर लौट रही थी। इस दौरान नेशनल हाइवे 730 पर गिलौला कस्बे में स्थित रोडवेज बस अड्डे के पास पहुंचते ही अचानक पीछे बैठी जगराना का संतुलन बिगड़ गया और वह चलती बाइक से सड़क पर गिर गई। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने जगराना को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं बेटा श्रीधर रोने चिल्लाने लगा। लोगों की ओर से हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर गिलौला थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्निहोत्री पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। जबकि ट्रक चालक दुर्घटना होते ही मौके से फरार हो गया। मृतका के परिजनों को कोहराम मचा हुआ है।

वहीं कोतवाली भिनगा क्षेत्र के बकवा निवासी अरविन्द कुमार (30) पुत्र गंगाराम, कलहू यादव (45) पुत्र भैरव प्रसाद व संजय यादव (22) पुत्र कलहू यादव गुरुवार को बोलेरो से भिनगा लक्ष्मनपुर मार्ग से होते हुए इकौना बाजार जा रहे थे। सभी भुजंगा गांव स्थित केन नाले के पास पहुंचे थे कि अचानक बोलेरो बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। हादसे में तीनों गंभीररूप से घायल हो गए। हादसा देख आते जाते राहगीर मौके पर एकत्र हो गए और बोलेरो में फंसे तीनों घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को संयुक्त जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया। जहां अरविन्द कुमार व कलहू यादव की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ट्रामा सेन्टर बहराइच के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि सभी लड़की की शादी देखने इकौना इलाके के किसी गांव जा रहे थे। लेकिन भुजंगा केन नाले के पास पहुंचते ही यह हादसा हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें