अज्ञात वाहन ने मासूम को मारी टक्कर, मौत
Shravasti News - श्रावस्ती में आधार कार्ड बनवाने आई मां के साथ सात वर्षीय अर्पित मिश्रा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे जिला अस्पताल भिनगा ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का...
श्रावस्ती। आधार बनवाने मां के साथ आये सात वर्षीय बालक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने मासूम को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। थाना कोतवाली भिनगा के अकबरपुर निवासी सात वर्षीय अर्पित मिश्रा पुत्र विजय मिश्रा बुधवार को घर से अपनी मां के साथ भिनगा स्थित बीएसएनएल ऑफिस आधार कार्ड बनवाने के लिए आया था। तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। हादसे में मासूम गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।