Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsThe body was removed from the tomb and sent for postmortem on the charge of murder of Shravasti

श्रावस्ती-हत्या के आरोप पर कब्र से शव निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

Shravasti News - श्रावस्ती। हिन्दुस्तान संवाद एक पिता ने थाने में तहरीर देकर बेटी की हत्या का...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 15 May 2021 09:10 PM
share Share
Follow Us on

श्रावस्ती। हिन्दुस्तान संवाद

एक पिता ने थाने में तहरीर देकर बेटी की हत्या का आरोप लगाया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने शव का पास्टमार्टम कराने का निर्देश जारी किया। डीएम के निर्देश पर एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेला गांव निवासी नीलम देवी पत्नी कमलेश कुमार की बीते 20 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने बिना पुलिस व मायके पक्ष को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उस समय मृतका के पिता अमेरिका प्रसाद पुत्र राम राम अभिलाष मुंबई में था। बेटी की मौत की जानकारी होने पर पिता अमिरका ने मल्हीपुर थाने में तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने पति, ससुर, सास, ननद व देवर समेत पांच लोगों के विरुद्ध वांदित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद पीड़ित पिता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर शव का पास्टमार्टम कराने की मांग की। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी टीके शिबु ने एसडीएम जमुनहा प्रवेन्द्र कुमार व सीओ हौसला प्रसाद को शव का पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश के बाद शनिवार को एसडीएम व सीओ पुलिस टीम के साथ भेलागांव पहुंच गए और कब्र को खुदवाकर शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें