शिक्षकों के डीए व बोनस का किया जाए भुगतान
Shravasti News - कटरा।संवाददाता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ श्रावस्ती की मासिक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष नीलमणि शुक्ल की
कटरा।संवाददाता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ श्रावस्ती की मासिक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष नीलमणि शुक्ल की अध्यक्षता में शिक्षक संघ भवन भिनगा में हुई। बैठक में शिक्षकों के डीएम व बोनस के भुगतान पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष नीलमणि शुक्ल ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर हर माह चर्चा होती है और समस्याओं के निस्तारण का पत्र विभाग को सौंपा जाता है लेकिन समस्याओं का निस्तारण समय से नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि डीएम डिफरेंस व बोनस का भुगतान अविलंब किया जाए। इसके साथ ही चयन वेतनमान संबंधी ब्लॉक पर लंबित पत्रावली तत्काल पूर्ण पारदर्शिता के आधार पर निस्तारित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का जो मानदेय प्रशिक्षणार्थी के खातों में हस्तांतरित होना है उसे विभाग अविलंब भुगतान कराए। इसी तरह से किचेन गार्डन के लिए सभी विद्यालयों में धनराशि भेजी जाय और एक दिन के वेतन कटौती का प्रार्थना पत्र लेकर भुगतान कराया जाए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि रसोइया मानदेय व कनवर्जन कास्ट स्कूलों के खातों में नहीं भेजा गया है जिसे शीघ्र भेजा जाए। जिन शिक्षकों को विद्यालय संबंधी किसी भी स्तर पर कोई डाटा अपडेशन में समस्या हो तो संबधित बीआरसी पर कार्यरत कंप्यूटर सहायक से पूर्ण सहयोग कराते हुए समाधान कराया जाए जिलाध्यक्ष नीलमणि शुक्ला ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिल कर इन समस्याओं का निस्तारण तत्काल कराया जाएगा। इस मौके पर शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।